
कमतौल, देश्ज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के करवा गांव में आगामी 26 मार्च से आयोजित चार दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव मनाए जाने को लेकर मंगलवार को शांति पूर्ण व आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में बांसकट्टी की रस्म अदा की गई। गांव स्थित राम जानकी मंदिर से जुलूस की शक्ल लिए भक्तिमय माहौल में नगर परिक्रमा करते हुए मधुबनी जिला के बेनीपट्टी के शाहपुर में बांसकट्टी किया गया। पुनः लौटकर झंडा स्थल पर पहुंच पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मौके पर जाले सीओ कमल कुमार, कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर उमेशचंद्र तिवारी,कमतौल थाना अध्यक्ष धरमपाल सहित अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। वहीं शांति व्यवस्था बनाने में ग्रामीणों की ओर से भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें रामजानकी मंदिर के अध्यक्ष सैयद कमरुज्जमां उर्फ लाल साहब, झंडा कमेटी के अध्यक्ष मोहन गुप्ता, सैयद एजाज अनवर, पूर्व सरपंच विमल किशोर सिंह, अनिल कुमार सिंह, नथुनी यादव,मुकेश गुप्ता, मो.महताब आलम,संजय यादव, रामहिर्दय यादव, रामसकल यादव, शियाम कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे।



You must be logged in to post a comment.