आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी दीपक वरनवाल ने मंगलवार को स्थानीय अतिथिगृह के समीप सरकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के मकसद से उपलब्ध कराए गये प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। डीएम ने बताया कि राज्य सरकारी के विभिन्न योजनाओं,कार्यक्रमों,परियोजनाओं व नीतियों की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना व जनसंपर्क विभाग,बिहार की नीतियों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भेजा गया है। इसके तहत सभी शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत/ग्राम स्तर पर प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है।प्रचार वाहन के साथ ही कला जत्था की टीम भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करेंगी। प्रचार वाहन एवं कला जत्था की टीम मंगलवार से नगर परिषद के वार्ड एक से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रचार वाहन नगर परिषद के अलावा नगर पंचायत झंझारपुर,घोघरडीहा व जयनगर के सभी वार्डो में प्रचार वाहन से प्रचार-प्रसार करेंगी। कला जत्था टीम के कलाकारों की ओर से दहेज प्रथा,बाल विवाह अथवा मद्य निषेध से संबंधित विषय वस्तु से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा।
- Advertisement -


You must be logged in to post a comment.