बेनीपुर। पंचायत चुनाव नामांकन को लेकर शनिवार को कर्पुरी सभा भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमोल मिश्र की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी एवं नामांकन कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
बीडीओ ने दी नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी
इस दौरान बीडीओ मिश्र ने सभी नोडल पदाधिकारी एवं नामांकन कर्मियों को 7 सितंबर से 13 सितंबर तक पंचायत के सभी पदों के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अभ्यर्थी नामांकन के समय नामांकन कक्ष में 1 प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पदाधिकारी के टेबल पर पहुंचेंगे।
कर्मियों को उन्होंने सख्त हिदायत दी कि अपूर्ण फार्म पर नामांकन स्वीकार नहीं होगा, प्रत्याशी को चार शपथ पत्र के अलावे नाजीर रशीद के साथ जाति प्रमाण पत्र का मूल्य प्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
साथ ही कहा कि एक बार नाजीर रसीद कटाने के बाद अभ्यर्थियों को उक्त राशि वापस नहीं की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि रविवार से 16 मुखिया 16 सरपंच23 पंचायत समिति सदस्य एवं 236 वार्ड एवं पंच पद के लिए नामांकन का नाजिर रसीद प्रखंड कार्यालय पर तथा अनुमंडल के पांच जिला परिषद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय पर नाजीर रसीद कटेगा तथा 7 सितंबर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया जाएगा।
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सहकारिता पदाधिकारी अकाश कुमार झा, कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, वरीय शिक्षक राम नरेश यादव आदि ने नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया।
फोटो : नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देते हैं अधिकारी, भाग लेते नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी
- Advertisement -




