बिहार के सुप्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव के नगरी मोतिहारी के अरेराज में परंपरागत रूप से लगने वाले अनंत चतुर्दशी मेला की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
पिछले साल कोरोना ने छीन ली थी मेले की रौनक
पिछले साल कोरोना संकट के कारण मेला का आयोजन नहीं किया गया था। जिस कारण इस साल मेला में संख्या बढने की संभावना जतायी जा रही है।
इस साल अगामी 19 सितंबर को जलाभिषेक के लिए भारी भीड उमडने की संभावना को देखते हुए अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार,डीसपी संजीव कुमार सहित प्रखंड के अधिकारियों ने चाकचौबंद व्यवस्था करने का दावा किया है।
एसडीओ संजीव कुमार के अनुसार मेला में जुटने वाले कांवरियों के लिए पीने का पानी,सफाई और शौचालयों की पूरी व्यवस्था की जा रही है। डीएसपी संतोष कुमार ने कहा है कि सादे लिवास में सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जा रहा है।
कांवरियां पथ के साथ पूरे मेला क्षेत्र पर नजर बनाये रखने के लिए व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्रीय विधायक सुनील मणि तिवारी,पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरी एवं भाजपा नेता संजीव दूबे ने बताया कि मेला मे आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ मंदिर मे सीतामढी,शिवहर,वैशाली,बेतिया एवं मुजफ्फरपुर जिले के साथ नेपाल से बडी संख्या मे श्रद्धालु अनंत चतुर्दशी के दिन लाखों की संख्या मे जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते है। वही कांवरियां लोग देवापुर स्थित उत्तरायण बागमती नदी से जल लेकर ढाका,चिरैया व मोतिहारी शहर होते अरेराज पहुंचते है।