बिहार के बगहा के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के प्रमंड़ल दो स्थित वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा के नजदीक रविवार देर रात 12 फुट लंबा मगरमच्छ सड़क के किनारे आर्यन कंप्यूटर की दुकान के बगल में दिखाई पड़ा।
स्थानीय लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी । मगरमच्छ दिखाई पड़ने के बाद ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। फिर मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को लोगों ने दी ।
रस्सी से बांधकर निकाला गया बाहर
ग्रामीण और वन विभाग के सहयोग से दो घंटे में मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर उसे झाड़ियों से बाहर किया गया। काफी वजनी और लंबा होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।
उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में इन दिनों पानी भर गया है, जिस कारण जंगली जानवर और बड़े जीव-जन्तु जंगल से बाहर निकलकर रिहाइशी इलाकों में आ जा रहें हैं।
बहरहाल मगरमच्छ के आने से, अनहोनी होनी में बदल गयी और घटना से पहले मगरमच्छ पकड़ा गया।






