जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सोमवार को एक युवती ने राज्य के पुलिस मुखिया पर गंभीर आरोप लगा दिए। समस्तीपुर की युवती ने बताया कि उसने एसटीएफ के डीएसपी पर यौन उत्पीड़न का आराेप लगाया था।
लेकिन पांच महीने बाद भी एफआइआर नहीं की गई। जब इसकी शिकायत लेकर डीजीपी के पास पहुंची तो उन्होंने ऐसी बात कह दी जो उसे काफी नागवार गुजरी। युवती ने सीएम को बताया कि वह बीते शुक्रवार को डीजीपी के पास पहुंची।
डीजीपी ने कहा
लेकिन डीजीपी ने उसे कहा कि लड़कियां पहले तो अपनी अदा से लड़कों को फंसाती है और फिर आरोप लगाती हैं। युवती ने कहा कि जब राज्य के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी ऐसा कहें, तो फिर उसकी शिकायत सुनेगा कौन।
समस्तीपुर की लाॅ छात्रा ने एसटीएफ डीएसपी पर लगाए थे आरोप
विदित हो कि जून महीने में राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के पास पहुंचकर युवती ने डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता कानून की छात्रा है।
उसका कहना है
उसकी शादी तय हुई थी लेकिन बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसको लेकर वह पुलिस मुख्यालय आती-जाती थी। यहीं डीएसपी से उसकी मुलाकात हुई। डीएसपी ने मदद का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में नंबर ले लिया। इसके बाद से वे आपत्तिजनक मैसेज और फोटो भेजने लगे। इसी दौरान यौन शोषण भी किया। इधर आरोपित डीएसपी की पत्नी का कहना था कि युवती उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है। वह पैसे मांगती है। इससे इंकार करने पर वह गंदे आरोप लगाने लगी।






