बेनीपुर। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 एवं 28 के मध्य बहने वाली बुढ़ी कमला नदी में धेरुख गांव के समीप चार दशक बाद एक बार पुनः नया बैराज बनने की प्रबल (Darbhanga News: After four decades, the hope of building a new barrage in the old Kamla river of Benipur) संभावना बन गई है।
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से मिले एमएलए डॉ. विनय कुमार चौधरी
उक्त मामले को लेकर बेनीपुर के विधायक सह जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी ने जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से मिलकर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित किया है।
जानकारी के अनुसार, 70 के दशक में धेरुख गांव में बूढ़ी कमला नदी पर बैराज निर्माण की गई थी ा जिससे धेरुख, नंदापट्टी,बलहा सहित आधे दर्जन गांव में सिंचाई की सुलभ व्यवस्था नदी के जल से थी,लेकिन वर्ष 1987 के प्रलयंकारी बाढ में उक्त बैराज ध्वस्त हो गई।
इससे ना केवल आधे दर्जन गांव का आवागमन ठप हो गया बल्कि सिंचाई के साधन भी समाप्त हो गए। बरसात और बाढ़ के दिनों में आए हुए पानी सीधा नदी में प्रवाहित हो जाया करती थी। इस बीच विधायक श्री चौधरी ने गत मार्च माह में अपने तारांकित प्रश्न संख्या 2376 के माध्यम से बिहार विधानसभा में उसका पुनर्निर्माण के संबंध में प्रश्न उठाया था।
उक्त आलोक में बिहार विधानसभा के अवर सचिव ने अपने पत्रांक 1066 दिनांक 31अगस्त को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर अविलंब निर्माण कार्य संपन्न कराने के लिए डीपीआर निर्माण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया था।
इस बीच सोमवार को विधायक श्री चौधरी ने पुनः सोमवार को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से उनके आवास पर मिलकर बैराज निर्माण का विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा है।






