उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अनुमंडल क्षेत्र में निर्धारित समय पर होने वाले पंचायत चुनाव स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न कराया जाएगा।
चुनाव के दौरान किसी तरह की बड़बड़ी फैलाने वाले वह चाहे कोई भी व्यक्ति क्यों न हो उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह बातें बिरौल के नव पदस्थापित तेजतर्रार युवा एसडीओ संजीव कुमार कापर ने देशज टाइम्स के साथ हुई भेंटवार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि वैसे संभावित उम्मीदवारों पर भी कार्रवाई होगी जो मतदाताओं को अपनी ओर रूझाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे का उपयोग करने वाले हैं या करना शुरू कर दिया है।
अब तक 956 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई
एसडीओ श्री कापर ने देशज टाइम्स को बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुरे अनुमंडल क्षेत्र में अब तक 956 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।
उन्होंने वर्तमान समय में बाढ़ आपदा को लेकर सभी सीओ को विशेष निर्देश दिये जाने की बात कही। एसडीओ संजीव कुमार कापर ने आनेवाला पंचायत चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील अनुमंडल वासियों से की है।






