सलमान खान और आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ का फर्स्ट लुक पोस्टर मंगलवार को जारी हो गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर दोनों ही अभिनेताओं का जबरदस्त अंदाज देखा जा सकता है।
फर्स्ट लुक पोस्टर को फैंस के साथ साझा किया
सलमान खान और आयुष शर्मा दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को फैंस के साथ साझा किया है।
फर्स्ट लुक में सलमान का लुक देखने से साफ होता है कि (first look poster of film antim the final truth ) फिल्म में वह एक सिख की भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने दस्तार सजाई हुई है। वहीं आयुष भी इस फिल्म में अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में सलमान एक बार फिर से पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे।
वहीं पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शकों को आयुष का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा। फिल्म में सलमान और आयुष दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे।
पोस्टर सामने आने के बाद से दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का इन्तजार कर रहे हैं। ‘अंतिम’ का निर्देशन महेश मांजेरकर कर रहे हैं, जबकि सलमान खान की कम्पनी यानी सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही हैं।








