दरभंगा। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से टाटा मोटर्स लिमिटेड, सानन्द, गुजरात द्वारा 14 सितम्बर को ऑफ लाईन जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
जॉब कैंप में आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष तक के योग्य पुरुष/महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम आई.टी.आई. (Any Trade – Years/12th (Science group with minimum 50 % Marks) होगी।
कम्पनी द्वारा ट्रेनी के पद हेतु अधिकतम 12,500 + अन्य भत्ता प्रतिमाह देने हेतु उक्त अभ्यर्थी से बायोडाटा लिया जाएगा।
नियोजन कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का Ncs Portal पर निबंधन होना अनिवार्य हैं। सहायक निदेशक (नियोजन) द्वारा बताया गया कि यह जॉब कैंप NEEM (National Employability Enhancement Mission) Schem के तहत कराया जा रहा है।
इसमें 03 साल के सफल प्रशिक्षणोपरान्त अभ्यर्थी का Manufacturing Technology में Diploma प्रदान की जाएगी।




