बेनीपुर। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर नगर परिषद के सभी कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
कर्मियों की मुख्य मांगों में सभी नगर निकाय कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी 18000 से 21000 होना चाहिए ,समान काम समान वेतन, सभी कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा के साथ साथ सेवा नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सभी कर्मियों ने नगर परिषद बेनीपुर के मुख्य गेट को बन्द करते हुए बिरोध व प्रदर्शन व नारेबाजी किया।
इस दौरान कर्मियों को संबोधित करते हुए बी पी सिंह ने कहा कि जब तक सरकार संघ के साथ सार्थक वार्ता नही करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
इस दौरान बेनीपुर नगर परिसद के निकाय सचिव मुकेश कुमार, मोहन कुमार चौधरी, मार्शल राम ,बिक्की कुमार ,संगठन मंत्री मुक्ति नाथ झा , कार्यकारणी सदस्य बिपिन कुमार सहित सभी कर्मी ‘शामिल थे । हड़ताल के कारण पूरे बेनीपुर की साफ सफाई की ब्यवस्था ठप्प पर गई है ।





