बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। व्यवहार न्यायालय परिसर में 11सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले मामले का निष्पादन तीन न्यायिक दंडाधिकारी करेंगे।
इसमें एसीजेएम प्रथम रंजीत प्रसाद,एसीजेएम तृतीय कुमार सुधांशू तथा एसीजेएम चतुर्थ महादेव प्रसाद यादव के साथ जिन अधिवक्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इनमे गणेश ठाकुर, शंकर जी झा तथा रंजन कुमार चौधरी मुख्य है। इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को विभिन्न टेबल पर लगाया गया है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित मामले के अलावा एसबीआई, पीएनबी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बीएसएनएल सहित अन्य मामले को समझौता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।
- Advertisement -




