बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के चल रहे चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर बिहार के सभी जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में जिलास्तरीय सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोषांगों की ओर से किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा लगातार चल रही है।
जानकारी के अनुसार, मतदान दल दो स्वरूपों, केवल पुरूष मतदान दल तथा मिश्रित मतदान दल (चार पुरूष एवं दो महिला कर्मी) में गठित की जाएगी। पुरूष मतदान दलों के गठन में मतदान अधिकारियों की नियुक्ति अपने पदस्थापन एवं गृह प्रखंड को छोड़कर किया जाएगा तथा कार्यालय के एक से अधिक कर्मी एक मतदान दल में नहीं होंगे।
मिश्रित मतदान दल में भी पुरूष कर्मियों का रैंडमाइजेशन इसी आधार पर की जाएगी तथा महिला कर्मियों की नियुक्ति रैंडमाइजेशन तकनीक द्वारा अपने पदस्थापित प्रखंड में ही किया जाएगा, लेकिन उनके पंजीकृत मतदान केंद्र पर नहीं किया जाएगा। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो ऑजर्रबर में केवल पुरूष कर्मियों को ही लगाया जाएगा।
महिला कर्मियों को ऐसे चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया जा रहा है, जहां कि आवागमन, संचार एवं अन्य आधिकारिक संरचनाओं आदि की सुविधा उपलब्ध हो।
महिला कर्मियों को निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्ति के संदर्भ में कार्ययोजना तैयार कर विमर्श करने का भी निर्देश दिया गया है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना के लिए मतदान दल वाले कर्मियों को प्रतिनियुक्त नहीं किया जाएगा।
ईवीएम कमीशनिंग के लिए आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र पर सभी सामग्री ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाएगा या जा रहा है। बैलेट यूनिट मतपत्र प्रिंटिंग के लिए प्रेस का अधिग्रहण करने, प्रेस पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने, कोलकाता के प्रेस से समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ मतपत्र विखंडन आदि के संबंध में व्यापक विमर्श करने के बाद सभी कार्यों को अत्यधिक सावधानी एवं गोपनीयता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया जा रहा है।
कम्यूनिकेशन प्रबंधन कोषांग को पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारयों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की सूचना भी संग्रहित कर डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया जाएगा या जा रहा।
कोविड प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कर्मियों का आकलन करते हुए सिविल सर्जन के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए आवश्यक समाग्रियों की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सामग्री प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग सहित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।