दरभंगा। बाकरगंज लहेरियासराय निवासी कौशल किशोर कर्ण को भारतीय मतदाता संघ(रजि.) का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष बिभूति भूषण ने कहा
यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष बिभूति भूषण ने देशज टाइम्स को देते हुए बताया कि तीन वर्ष के लिए कौशल किशोर कर्ण को भारतीय मतदाता संघ के बिहार इकाई का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उन्होंने बताया कि कौशल किशोर कर्ण जल्द ही अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को उनके अधिकार, कर्तव्य तथा दायित्व के प्रति जागरूक करके पूरे राज्य के लोगों को अपने कीमती वोट के जरिए स्वच्छ और ईमानदार पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए प्रेरित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भूषण ने कौशल किशोर कर्ण के मनोनयन पर खुशी जाहिर करते कहा कि इससे संगठन को बहुत अधिक मजबूती मिलेगी।
नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल किशोर कर्ण ने बताया
वहीं, नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कर्ण ने देशज टाइम्स को बताया कि वर्तमान समय में भारतीय मतदाता संघ पूरे देश के 19 राज्यों में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्य कर रही है। बिहार में भी बहुत जल्द एक मजबूत टीम तैयार की जाएगी।
श्री कर्ण ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के लोग सजग होकर अपने मत का मूल्य समझते हुए विकास की सबसे मजबूत इकाई ग्राम सरकार के संचालन करने वाले मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच,वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव सही तरीके से कर सकें इसके लिए उन्हें जागरूक करना प्राथमिकता है।
मनोनयन पर लगा बधाइयों का तांता
वहीं, इनके मनोनयन पर बधाई देने वालों में भवन मिश्रा, संतोष दत्त झा, लक्ष्मण कुमार, मोहन चन्द्रवंशी, अमर कुमार मिश्रा, राजीव कुमार झा, राजा कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।




You must be logged in to post a comment.