back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Panchayat Chunav News : बेनीपुर में नामांकन और चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर आया फरमान

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

 

इसमें अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा की ओर से वर्तमान पंचायत चुनाव के मद्देनजर नामांकन एवं चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में 1020 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें बहेड़ा थाना अंतर्गत 495 एवं अलीनगर थाना अंतर्गत 525 लोगों के विरुद्ध धारा 107 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिन्हें अनुमंडल कार्यालय की ओर से बंध पत्र जमा करने के लिए नोटिस तामिला कराई जा रही है।

दूसरी ओर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 107 ,116 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही अपराधी को चिन्हित कर थाना  में उनका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज की जा रही है और नियमित रूप से थानाध्यक्ष को ऐसे चिन्हित तत्वों को नियमित हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान पदाधिकारी द्रव्य ने बताया कि हर हाल में बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांति ,निष्पक्ष एवं निर्भीक ढंग से संपन्न कराए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है मतदान के दौरान अशांति फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके साथ सख्ती से  प्रशासन निबटेगी।

आम लोगों से अपील है कि वह भयमुक्त होकर अपना मतदान करेंगे और स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों का चयन करेंगे ।इस दौरान नामांकन कार्य में जुट रही भारी भीड़ नियंत्रित करने की प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी ,बहेड़ा थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, अलीनगर थाना अध्यक्ष बृजेश प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -