मुख्य बातें
-4985 पदों के लिए 8093 महिलाओं ने भरा पर्चा
-12 प्रखंडों की 159 पंचायतों के लिए हुए नामांकन
-कुल 15328 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
-इनमें 7235 पुरुष एवं 8093 महिला उम्मीदवार शामिल
पटना। पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो गई। दो सितंबर से जारी नामांकन प्रक्रिया में दस जिलों के 12 प्रखंडों की 159 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए गए। इस दौरान 15328 नामांकन हुए हैं। इसमें 7235 पुरुष और 8093 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
छह पदों के लिए हो रहे चुनाव में सबसे अधिक 8611 नामांकन 2233 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हुए हैं। मुखिया के 151 पदों के लिए 1294 नामांकन हुए। पंचायत समिति सदस्य के लिए 1205, जिला परिषद सदस्य के लिए 221, पंच के लिए 3225 और सरपंच के लिए 772 नामांकन दाखिल हुए हैं। सबसे अधिक 3542 नामांकन गया में हुए हैं। उसके बाद बांका में 2203 नामांकन हुए हैं। पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा।
नामांकन पत्रों की जांच 11 सितंबर तक होगी। यहां 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
पहले चरण में रोहतास के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा।
4985 पदों के लिए 148 उम्मीदवारों ने किया ऑनलाइन आवेदन
कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की भी सुविधा दी है। इसके बावजूद एक फीसदी से भी कम उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। पहले चरण के 4985 पदों के लिए महज 148 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया।
दरअसल, ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया के दौरान अक्सर उम्मीदवार शक्ति प्रदर्शन करते हैं। इस दौरान उम्मीदवार लोगों के हुजूम के साथ नामांकन करने पहुंचते हैं। इससे उनके चुनाव क्षेत्र में उम्मीदवार चर्चा का केन्द्र भी बन जाते हैं। यही वजह है कि ऑनलाइन की जगह लोग ऑफलाइन ही आवेदन कर रहे हैं।