बेगूसराय। बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र से 20 अगस्त को गायब दवा दुकान के कर्मचारी का कुछ पता नहीं लगने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को आरोपी को पकड़कर जमकर हंगामा मचाया।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी दो घंटा से अधिक समय तक बंधक बनाए रखा। बाद में किसी तरह से समझा-बुझाकर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव की है। जहां 20 अगस्त की रात को जिला मुख्यालय के दवा दुकान में काम कर लौट रहे कर्मचारी हरेराम साह गायब हो गया था। पिछले 20 दिनों से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसी दौरान गुरुवार की शाम बदलपुरा से बखड्डा जाने वाली सड़क के किनारे गाछी से एक नरमुंड, गायब व्यक्ति की साइकिल, मोबाइल, टिफिन मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और आशंका जताई जाने लगी कि हरेराम की हत्या कर दी गई है।
गुरुवार की देर रात हत्या की साजिश रचने के आरोपी बीहट निवासी राजीव को पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दिया लेकिन सुबह तक पुलिस नहीं पहुंची, इसके बाद लोगों ने आरोपी को गांव के ही एक मंदिर में बंद कर दिया तथा हंगामा करने लगे।
इसके बाद पहुंची पुलिस को भी लोगों ने घेर लिया तथा वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में ले सकी।
इस संबंध में गायब हरेराम साह के परिजन का कहना है कि उन्होंने अपने चचेरे दामाद बीहट निवासी राजीव साह के साथ चार लाख में एक जमीन का सौदा किया था। जिसमें राजीव ने आरती देवी नाम के फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर 13 जुलाई को जमीन का कागजात बनाया।
बाद में फर्जी पाए जाने पर जब पैसा वापस करने का दबाव बनाए जाने लगा तो 20 अगस्त को गायब हो गया। हरेराम साह की खोजबीन के दौरान सूत्र मिला कि नवादा जेल में शराब के एक मामले में बंद और हरेराम को जमीन दिलाने में बिचौलिया बने गुरदासपुर निवासी राजीव साह ने हत्या की साजिश रची है।
गुरुवार की देर शाम राजीव जब नवादा में जेल से निकला तो हरेराम साह के परिजनों ने उसे पकड़ लिया तथा अपने गांव ले आए। फिलहाल थाना पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है तथा लोग राजीव से कड़ी पूछताछ कर हरेराम के संबंध में पता लगाने की मांग कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि ग्रामीणों और परिजनों द्वारा राजीव को पकड़कर सुपुर्द किया गया है। पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है, बरामद किए गए नरमुंड को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।


