back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

बेनीपुर पंचायत चुनाव में पांचवें दिन 432 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, दिखा जोश

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के द्वितीय चरण का नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन शनिवार को कुल 432 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया है।

 

अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत 5 जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने बताया कि आज नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालों में शकील अहमद, इंद्र भूषण शर्मा सत्य नारायण झा ,मोहम्मद मोहिउद्दीन, राकेश कुमार कमती, नंदन साहू, रितेश चौधरी, नबी हसन उर्फ कारी, नेहाल अहमद, जितेंद्र प्रसाद ,मोहम्मद फहीम ,अमरेश कुमार अमर, मोहम्मद जमील आलम, अरशद फारूकी, मणिकांत चौधरी शामिल है।

पूर्व में नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुके राम कुमार झा एवं अमित कुमार ठाकुर ने आज पुनः एक एक सेट में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमोल मिश्र ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन शनिवार को मुखिया पद के लिए 31, पंचायत समिति सदस्य के लिए 37, सरपंच पद के लिए 27 ,वार्ड सदस्य के लिए 214 एवं पंच पद के लिए 108 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालों में ब्रह्मदेव झा उर्फ गोरेलाल , बबीता कुमारी मंडल ,मोहम्मद वकील मुखिया, चंदन ठाकुर, लक्ष्मीपति ठाकुर एवं सचिन कुमार मुख्य रूप से शामिल है।

पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पोहद्दी पश्चिमी से रागिनी झा ,चुनचुन झा सजनपुरा से लाल पासवान, मकरमपुर से बलराम चौधरी सहित अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।

पंचायत चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम चरण में प्रत्याशी एवं समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर चाक-चबंद व्यवस्था की गई है।

बेनीपुर पंचायत चुनाव में पांचवें दिन 432 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, दिखा जोश

हर मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं ।नामांकन कार्यक्रम को लेकर बेनीपुर प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालय की स्थिति अस्तव्यस्त बनी हुई है होटल से लेकर चाय पान तक के दुकानों पर पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है ।फिर भी प्रत्याशी एवं समर्थकों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है ।बेनीपुर पंचायत चुनाव में पांचवें दिन 432 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन, दिखा जोश

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -