पटना। आंतकियों से निपटने के लिए बिहार के पुलिस विभाग में बदलाव किया गया है। 31 पुलिस पदाधिकारियों और जवान का तबादला किया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) में 31 पुलिसवालों की पोस्टिंग की गई है।
बिहार के विभिन्न जिलों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और सिपाही का तबादला एटीएस में किया गया है। इसमें कई ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो बिहार पुलिस के दूसरी इकाइयों में तैनात हैं।
इससे पहले जून महीने में बिहार एटीएस में बड़ा बदलाव किया गया था । 42 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया था। इन्हें बीएमपी, विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई सहित कई इकाइयों में भेजा गया था।इसके बाद पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने एटीएस में जाने की इच्छा जताते हुए आवेदन दिया था।
इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर साक्षात्कार आयोजित किया गया था। उसके बाद तबादले का आदेश जारी कर दिया गया । बताया जा रहा है कि एटीएस में जिन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का तबादला किया गया है। उनके वेतन में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान है।
इन पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों का हुआ तबादला
एसआई मो अरमान, एसआई अंजनी कुमार, एसआई बासुकी नाथ मिश्र ,एसआई पह्लाद कुमार पाठक,एसआई विनय कुमार सिंह,एसआई चंद्रशेखर कुमार, एसआई मनोज कुमार राय, एसआई अरुण कुमार सिंह ,एसआई यदुवंश सिंह, एसआई अकबाल हुसैन अंसारी।
सिपाही सत्येंद्र प्रसाद,सिपाही अजय कुमार,सिपाही सोनू कुमार सिंह,सिपाही अमित कुमार,सिपाही संतोष कुमार यादव,सिपाही मनीष कुमार,सिपाही रंजय कुमार सिंह,सिपाही विमलेश कुमार, सिपाही परवेज आलम, सिपाही गुड्डू कुमार, सिपाही संतोष कुमार, सिपाही सुमन कुमार, सिपाही मो साहिर फैजान ,सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, सिपाही तबिश ज्या,सिपाही रोहित कुमार,सिपाही रवि रंजन कुमार,सिपाही गुड्डू कुमार,सिपाही मनीष कुमार,सिपाही संजय कुमार शेखर,सिपाही प्रदीप कुमार।