नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इससे ट्रेन मंगलवार को करीब 3.30 घंटे देर से जंक्शन पहुंची। इसको लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंचने से हम सबको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, इसको लेकर यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन लेट होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ट्रेन सुबह 9.50 बजे जंक्शन पहुंची।
जंक्शन उतरे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन अपने समय से चल रही थी। ऐशबाग और लखनऊ के बीच रुक गयी। बाद में जानकारी मिली कि ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। वहां से दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। परिचालन विभाग ने कहा कि ट्रेन लेट होने की वजह इंजन फेल होना है।