
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। संगीत विभाग गुरुवार को एकबार फिर सुर, लय, ताल के रस में आरोह-अवरोह के आवेग व द्रुत में गोता लगाते थिरकता दिखा। मौका था, मिथिला विश्वविद्यालय संगीत व नाट्य विभाग की ओर से आयोजित सोदाहरण-व्याख्यान के आयोजन का। इसमें विशेषज्ञ के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत व प्रदर्शन कला विभाग व दरभंगा घराना के सुप्रसिद्ध गायक डॉ. पंडित प्रेम कुमार मल्लिक की ओर से आरंभ में राग मुल्तानी प्रस्तुत किया गया। बंदिश के बोल थे नैनन में आन- बान। दरभंगा घराना में चारों पट की गायकी विषयक सोदाहरण-व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए पंडित मल्लिक ने राग मुल्तानी का शास्त्रीय विवेचन भी किया। अपनी प्रस्तुति के अंत में याद पिया की आए ठुमरी की सुंदर प्रस्तुति की। मौके पर तबला पर संगति दे रहे थे विभाग के तबला वादक शिव नारायण महतो। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के आरंभ में विभागाध्यक्ष प्रो.लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने आगत अतिथियों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से यहां के छात्रों को बहुत कुछ सीखने-समझने का मौका मिलता है। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण ने करते हुए संगीत विधा की पूर्णकालिक विवेचनाओं के साथ अतिथि व मौजूद संगीतमर्मज्ञों का आभार जताया। कार्यक्रम में विभागीय छात्र-छात्राओं के अलावे डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार ठाकुर, हेमेंद्र कुमार लाभ, डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल समेत दर्जनों की संख्या में संगीतप्रेमी मौजूद थे।



You must be logged in to post a comment.