कटिहार। जिले के बारसोई अनुमंडल अन्तर्ग बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव के दो स्कूली बच्चे के बैंक खाते में करोड़ों रुपये की राशि स्थानांतरित होने की खबर से परिजन अचम्भित हो गए।
इस संदर्भ में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज के शाखा प्रबंधक ने कहा कि पसतिया गांव के स्कूली बच्चे सीएसपी सेंटरों पर खाता जांच करवाने गए तो पता चला कि खाते में करोड़ों रुपये की राशि दिखाई दे रही है। लेकिन राशि निकासी नहीं होती है। उक्त खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा की है।
इसमें करोड़ों राशि जमा होने की बात सीएसपी संचालक ने कही। खाता पस्तिया गांव निवासी दो छात्र क्रमशः गुरु चंद्र विश्वास खाता संख्या 1008151030208081 तथा खाता संख्या 1008151030208001 असित कुमार की है।
सीएसपी संचालक के अनुसार गुरु चंद्र विश्वास के खाते में 60 करोड़ से ज्यादा तो असीत कुमार के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि खाता में जमा होने की बात कही गई। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज के शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक में इस तरह किसी भी खाते में राशि दिख नहीं रही है।हालांकि इसकी जांच की जा रही है कि कहा से यह गड़बड़ी हुई है।
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खाते में आए पैसे
कटिहार के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव में हर कोई हैरान है। यहां उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक और क्लास 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हजार 100 सौ(6,20,21,100) और गुरु चरण विश्वास के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा रुपए ( 9,05,20,21,223) आए हुए हैं। वैसे तो इनके खाते में स्कूल की पोशाक राशि का पैसा आना था।
लेकिन अचानक इतना पैसा आ गया कि घरवाले तो घरवाले, बैंक भी दंग रह गया। रातों रात करोड़पति बने इन बच्चों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि ये कैसे मुमकिन है।
शाखा प्रबंधक ने बताया भ्रामक
इधर, कटिहार के बारसोई अनुमंडल अन्तर्ग बघौरा पंचायत के पस्तिया गाँव के दो स्कूली बच्चे के बैंक खाते में करोड़ों रुपए की राशि ट्रांफर होने की खबर को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा भेलगंज के शाखा प्रबंधक ने भ्रामक बताया है। इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक ने वरीय उपसमाहर्ता, जिला बैंकिंग शाखा कटिहार को एक पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे समाचार का खंडन किया है।
वरीय उपसमाहर्ता को लिखे गए पत्र में शाखा प्रबंधक ने कहा है कि खाता संख्या- 1008151030208081 हमारे शाखा में नहीं है। खाता संख्या- 1008151030208001 जो कि आसीत कुमार के नाम से हमारे बैंक में खाता है और उसमें ₹100 (एक सौ) की अवशेष राशि है।
इसी तरह खाता संख्या- 1008151030208018 जो गरुचंद विश्वास के नाम से हमारे शाखा में खाता है। उक्त खाता में अवशेष राशि ₹128 (एक सौ अठ्ठाइस) मात्र है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि सोशल मीडिया में शाखा प्रबंधक द्वारा दिये गए स्टेटमेंट को भी अनाधिकृत रूप से उपयोग किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पसतिया गांव के स्कूली बच्चे सीएसपी सेंटरों पर खाता जांच करवाने गए तो पता चला कि खाते में करोड़ों रुपये की राशि दिखाई दे रही है लेकिन राशि निकासी नहीं होती है। उक्त खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का बताया गया था जिसमें करोड़ों राशि जमा होने की बात कही गई थी।