मॉस्को। रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 14 अन्य लोग घायल हुए हैं। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी कूदकर भागे।
जानकारी के अनुसार, रूस (Russia) की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Attack On Perm State University) पर एक अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया है।
जान बचाने के लिए कई छात्रों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई. हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और 14 छात्र घायल हो गए प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात हमलावर ने यूनिवर्सिटी की एक इमारत में घुसकर गोलीबारी की। वह सुबह करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी में दाखिल हुआ। उसे बाद में दबोच लिया गया।
भयभीत कुछ छात्रों ने खुद को ऑडिटोरियम में बंद कर लिया। कुछ छात्र जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रूसी जांच समिति का कहना है कि बंदूकधारी विश्वविद्यालय का छात्र है।
अज्ञात हमलावर ने यूनिवर्सिटी पर किया हमला
बता दें कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर ये अटैक आतंकी हमला है या नहीं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया है।






