बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा (SDO Shambhu Nath Jha) ने सोमवार को 1 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बेनीपुर प्रखंड के महिनाम पंचायत अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय उत्तरी भाग ,प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी भाग, सिमराही मुसहरी, नवटोलिया खभना,एवं पोहद्दी मध्य विद्यालय के साथ-साथ कई अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
साथ ही उपस्थित पंचायत सचिव से 3 दिनों के अंदर (Benipur Panchayat Election: A dozen polling stations in Benipur will be equipped with electricity, toilets, water, ramps and other resources within three days) बिजली, शौचालय, पानी, रैम्प सहित अन्य संसाधनों का व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा (SDO Shambhu Nath Jha) ने बताया कि वैसे तो प्रखंड क्षेत्र के सभी 236 मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है। इसमें उपस्कर के साथ-साथ बिजली ,पानी , रैम्प शौचालय आदि की व्यवस्था कर ली गई है।
वहीं कुछ छूटे हुए मतदान केंद्रों का पहुंच पथ मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था भी अविलंब पूरा कर लेने का निर्देश (SDO Shambhu Nath Jha) दिया गया है ।