back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

बाजार समिति बज्रगृह में सुरक्षात्मक तैयारी तेज, डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम और एसएसपी बाबूराम ने लिया जायजा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा। पंचायत चुनाव, 2021 के द्वितीय चरण 29 सितम्बर को दरभंगा के बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव निर्धारित है। 29 सितम्बर को ही मतदान के उपरान्त पोल्ड ईवीएम व मतपत्र पेटिका बाजार समिति, शिवधारा अवस्थित बज्रगृह में जमा किया जाएगा।

ईवीएम एवं मतपेटिका प्राप्त करने हेतु बनाये जा रहे अलग-अलग काउन्टर तथा प्रत्येक पंचायत के वार्डवार रखने हेतु बनाया जा रहा कक्ष व बज्रगृह का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम द्वारा अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बज्रगृह की तैयारी की समीक्षा
की तथा एक-एक बिंदु पर जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि ई.वी.एम. एवं मतपेटिका प्राप्ति के समय संबंधित निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी स्वंय उपस्थित रहेंगे और जबतक सभी वार्ड पंचायत का ई.वी.एम. नहीं आ जाता है, तब तक बज्रगृह नहीं छोड़ेंगे एक वरीय उप समाहर्ता को भी प्रखंड वार प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने बज्रगृह के प्रभारी को कहा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति बज्रगृह में प्रवेश नहीं करे इसे सुनिश्चित किया जाए तथा सभी प्रतिनियुक्त कर्मी पहचान पत्र के साथ ही बज्रगृह में रहेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -