मुंबई। मुंबई से गोवा जा रहे कार्डिलिया क्रूज जहाज पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारकर नशीले पदार्थों के साथ 10 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी के पास चरस, कोकीन व एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है।
डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि शनिवार रात कार्डिलिया जहाज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था और यह क्रूज सोमवार को वापस गोवा से मुंबई आने वाला था।
इसी क्रूज जहाज पर शनिवार रात को एनसीबी की टीम ने छापा मारा और क्रूज जहाज को वापस मुंबई लाया गया। क्रूज में से 10 लोगों को नशीले पदार्थों के साथ हिरासत में लिया गया है, मामले की गहन छानबीन जारी है।
जानकारी के अनुसार मुंबई से गोवा जाने वाले हार्डिलिया क्रूज जहाज पर दिल्ली की एक मनोरंजन कंपनी ने हाई प्रोफाइल पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी के लिए 60 हजार से 5 लाख रुपये तक की इंट्री फीस रखी गई थी। यह पार्टी तीन दिनों तक चलने वाली थी।
इसकी जानकारी मिलते ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े व उनकी टीम ने जहाज में पहुंचने की गोपनीय व्यवस्था की। मुंबई से गोवा की ओर क्रूज के रवाना होने के बाद जैसे ही पार्टी शुरु की गई, एनसीबी ने छापा मारा और क्रूज को रात में वापस मुंबई लाया गया।
एनसीबी टीम ने क्रूज से कोकीन, चरस व एमडी ड्रग्स की 10 ग्राम व 25 ग्राम के भारी मात्रा में टेबलेट्स तथा अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। समीर वानखेड़े ने बताया कि इस मामले में हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ जारी है। इन सभी का मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा।