दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के दिलावरपुर पंचायत के भैरोपट्टी चौक पर पिकअप पर कालाबाज़ारी के लिए ले जा रहे जन वितरण प्रणाली के अनाज को ग्रामीणों के जब्त कर जमकर हंगामा किया। बाद में पहुंचे एमओ को घंटों बंधक बना लिया। जविप्र दुकानदार के घर जाकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अनाज पकड़कर हंगामा कर रहे थे। इसकी भनक जब एमओ को लगी तो वह थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे। एमओ को देखते ही लोगों का आक्रोश और भड़क उठा।लोगों का कहना था कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता सविता देवी अक्सर कालाबाजारी करती हैं। यह अनाज उन्हीं का है। इस पंचायत में कालाबाजारी मार्केटिंग ऑफिसर की मिलीभगत से किया जाता है। पिकअप पर लगभग 25 बोरी अनाज लगी हुई है जिसे जब्त कर बहादुरपुर थाना की पुलिस ले गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि कल जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बात से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। एमओ को लगभग एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। वहीं, लोगों ने जविप्र विक्रेता के घर पर भी जमकर नारेबाजी की। बाद में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया।
- Advertisement -


You must be logged in to post a comment.