बगहा। पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर पंचायत में एक मुखिया प्रत्याशी के एंबुलेंस से चुनाव प्रचार करने का मामला उजागर हुआ है। एम्बुलेंस पर मुखिया प्रत्याशी का झंडा भी लगा हुआ है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दोषी पाए जाने पर होगी प्राथमिकी दर्ज :एसडीएम
ग्रामीणों के अनुसार नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर से मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार में इनके काफिले के साथ एक एंबुलेंस भी चुनाव प्रचार में लगा हुआ है, जिसको वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गाड़ी आगे चल रही है और पीछे एक एंबुलेंस शामिल है,
जिस पर मुखिया प्रत्याशी का चुनावी झंडा भी लगा हुआ है जो चुनाव प्रचार में उपयोग हो रहा है। मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव एंबुलेंस से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जहां एक तरफ अस्पतालों में एंबुलेंस की कमी है।
पूरे मामले पर एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की अपने स्तर से जांच पड़ताल की जा रही हैं। दोषी पाए जाने पर मुखिया प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।