बेनीपुर। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। इस नवरात्रा को लेकर संपूर्ण क्षेत्र दुर्गा चालीसा की चौपाई एवं दुर्गा सप्तशती के श्लोक से गुंजायमान हो रही है।
पूजा-पाठ करने में भक्त तल्लीन
पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का गीतों से क्षेत्र की दसो दिशा गुंजायमान हो रही है। स्थानीय लोग पूजा स्थल से लेकर अपने घरों तक में देवी दुर्गा की कलश स्थापना कर पूजा-पाठ करने में तल्लीन बने हुए हैं।
शाम ढलते ही ग्रामीण महिलाएं एवं ललनाओं की भारी भीड़ विभिन्न पूजा पंडाल एवं मंदिरों में संध्या दीप जलाने एवं आरती को उमड़ रही है। दूसरी ओर कलाकारों ने माता दुर्गा की मूर्ति को अंतिम रूप देने लगे हुए हैं।
वही पूजा स्थल पर आकर्षक पंडालों से सजाया जा रहा है जिसे की शाम ढलते ही रंग-बरंगे बल्बों से जगमगा उठती है। प्रखंड क्षेत्र के महीनाम, पोहड्डी, बेनीपुर ,डखराम, बहेरा, माधोपुर, शिवराम, तरौनी, रमोली सहित अन्य गांव में लोग मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं आराधना में जुटे हुए हैं।
संध्या समय कई स्थानों पर देवी भागवत एवं कथा प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है । खासकर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी स्थल हयहट्ठ देवी मंदिर परिसर नवादा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
वैसे तो यहां सालों भर लोगों की भीड़ पूजा अर्चना को जमा होती है, लेकिन इस नवरात्रा में तो माना जा रहा है कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी सड़कों की दिशा ही हय हट देवी मंदिर परिसर की ओर ही मुड़ गई है । इधर स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूर्ण मुस्तैदी दिखा रही है।
विसर्जन जुलूस या सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्णरूपेण मनाही कर दी गई है । लेकिन पूजा अर्चना ,पंडाल निर्माण एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर सशर्त अनुमति दी जा रही है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन करने का निर्देश दिया जा रहा है ।