
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय नाका नंबर दो में पानी के लिए हाहाकार मचा है। इसके खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग सड़क पर उतर गए। जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि कादिराबाद स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दो चापाकल पिछले तीन महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इसको लेकर संबंधित विभाग में कई बार शिकायत की गई। आवेदन दिया गया लेकिन स्थानीय पार्षद उपेंद्र शर्मा सहित मेयर बैजंती खेड़िया व नगर विधायक संजय सरावगी से भी इसकी शिकायत करते हुए समाधान की मांग की गई लेकिन तीन महीनें के बाद भी अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों को काफी दूर से पानी लाकर भोजन बनाना पड़ता है। पीना पड़ता है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि सरकार हर घर जल नल योजना का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन मिथिलांचल की हृदय स्थली दरभंगा में नागरिक भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक समाधान कराने में फेल हैं। इनकी विफलता को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने आज नंबर दो से टावर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। टायर जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें काफी संख्या में महिलाएं बच्चे भी शामिल थे। जाम का नेतृत्व राजीव कुमार झा, अनिल कुमार झा, मुकेश कुमार, राकेश कुमार मन्नू, मंजीत एजाज बिट्टू, मनोज कुमार गोपाल सहित कई महिलाएं व बच्चे शामिल थे। इनका कहना था कि तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों चापाकल को चालू किया जाए।



You must be logged in to post a comment.