
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्रों की हड़ताल से पूरी तरह चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। पांच दिनों से मरीज व उनके परिजन भटक रहे हैं। गरीब व लाचार मरीजों की फजीहत हो रही है। वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से परिजनों का धैर्य भी जवाब दे रहा है। इधर, आर्यभट्ट ज्ञान विवि की ओर से अन्य मेडिकल कॉलेजों का सेंटर उन्हीं के शहरों में देने व दरभंगा के साथ भेदभाव करने शहर से बाहर मुजफ्फरपुर कर देने से डीएमसी के एमबीबीएस के फाइनल इयर 2014 के छात्र-छात्राओं का पारा सातवें आसमान पर है। नाराजगी के बीच इमरजेंसी, ओपीडी, गायनी व शिशु विभाग में इलाज ठप है। छात्र छात्राओं की मांग है कि जबतक उनलोगो का परीक्षा केंद्र दरभंगा जिला में नहीं बनाया जाता है, तबतक अस्पताल में तालाबंदी जारी रहेगा। हड़ताल की वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बंद है, बल्कि छात्राएं मानसिक रूप से पूरी तरह प्रताड़ित महसूस कर रही हैं। विरोध जताते एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसे बाद में इमरजेंसी में ले जाकर इलाज कराना पड़ा। वह छात्र-छात्राओं में इस बात का आक्रोश है कि डीएमसीएच के प्राचार्य उनसे एक बार भी मिलने नहीं आए जबकि अधीक्षक कई बार आकर मिल चुके हैं हालांकि अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है जिससे हड़ताल जारी है।



You must be logged in to post a comment.