बिहार में अब कोरोना टीकाकरण से वंचित लाभुकों का मतदाता सूची के आधार पर सर्वे किया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाने और लोगों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से समय समय पर राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नई-नई रणनीति बनाई जा रही है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन के को आवश्यक निर्देश जारी किया है। इसके तहत कोरोना टीकाकरण से वंचित लाभुकों का मतदाता सूची के आधार पर सर्वे किया जाएगा।
इसमें 18 से 20 अक्टूबर के बीच विशेष अभियान का संचालन किया जाएगा। इसमें हर हाल में किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन से वंचित लोगों का सर्वे कराने को कहा गया है ताकि वैक्सीन से वंचित लोगों को टीकाकृत कराना सुनिश्चित किया जा सके।
इसकी तैयारी में जिला स्वास्थ्य समिति अभी से जुट गई है। निर्देश के आलोक में जिलास्तर पर वैक्सीन से वंचित लाभुकों का सर्वे किया जाएगा और उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित करते हुए सत्र स्थलों तक लाया जाएगा।