
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्वामी विवेकानंद के अवतरण दिवस यानी युवा दिवस पर शारदा विद्या भवन स्कूल कटहलवाड़ी के बच्चों ने भव्य प्रभात फेरी निकाल शहर को स्वामी के मंत्रों से सरोबार कर दिया। सभी बच्चों ने हाथों में स्वामी जी के विचारों की तख्ती व उनके तेजता के प्रतीक रंगों के झंडे को लहराकर ओजता का संदेश दिया। मौके पर विद्यालय की निदेशक कावेरी बनर्जी ने स्वामी जी की प्रतिमा पर विधिवत पूजा व माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे, और

आज 21वीं सदी में भी उनके विचारों का युवाओं व आम जन पर खासा प्रभाव है। उनके विचार लोगों की सोच व व्यक्तित्व को बदलने वाले हैं। करोड़ों युवा आज भी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं। उनके दिए हुए सदाचार विचारों को अपनाकर एक नए भारत निर्माण की और अग्रसर है।

वहीं, बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए व स्वामी जी के विचारों का जयघोष करते हुए विद्यालय की वरीय शिक्षिका सीमा नंदी ने कहा कि स्वामी जी कहते थे, दुनिया क्या सोचती है उन्हें सोचने दो, आप अपने इरादों में मज़बूत रहो, दुनिया एक दिन आपके क़दमों में होगी। जानकारी के अनुसार, स्कूल के सभी बच्चों ने प्रभात फेरी कटहलबाड़ी से शुरु कर आयकर चौक होते हुए नाका तीन पर लगी स्वामी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर वहीं एक विचारों की सभा आयोजित कर स्वामी जी के विचारों को अपनाने की प्रतिबद्धता दिखाई।

सभा स्थल पर कार्यक्रम संयोजक के रुप में संतोष चौधरी ने कहा कि भारत आज युवाओं का देश है। इन युवाओं के आदर्श भी एक युवा चिर, भास्कर व शिरोमणि ही हैं, इसलिए आज आवश्यकता है कि युवाओं को शेर की तरह शौर्य और पुष्प की तरह कोमलता को अपनाकर अपने व्यक्तित्व को प्रखर बनाएं। सभा संपन्न होने पर पुनः प्रभात फेरी कटहलवाड़ी आकर संपन्न हुई। इस सास्वत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बैद्यनाथ झा, दीपू सिंह, रवि प्रकाश, एस के उपाध्य, रश्मि सिन्हा, अनिता, शारदा, नूतन, सिम्मी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शिरकत कर कार्यक्रम के मन्तव्य को प्रसारित करने में अपनी सहभागिता दी।





You must be logged in to post a comment.