भागलपुर। जिले के पीरपैंती भाजपा विधायक ललन कुमार गुरुवार को नई भूमिका में दिखे। आज दुर्गा पूजा मेला के दौरान विधायक जी मुढ़ी घुघनी के दुकान में भुजा बनाते और बिक्री करते नजर आये।
दरअसल आज मां भगवती की प्रतिमा के दर्शन के क्रम में जब विधायक जी पीरपैंती के कैरिया दुर्गा मंदिर पहुंचे तो वहाँ भाजपा महिला मोर्चा नंदलालपुर मंडल की महामंत्री दिव्या सोरेन की माताजी तालामोय मरांडी दुर्गापूजा पर आयोजित मेले में मुड़ी घुघनी नास्ता की दुकान चला रही थी।
बस क्या था विधायक जी उनके दुकान पर आसन जमा लिए और बैठकर अपने हाथों से नास्ता बना और बेच कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक जी के इस रूप को देखने की वहां भीड़ जमा हो गयी।