केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। केवटी प्रखंड के पिलखवाड़ा गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची लावारिस भटकते हुए रोते-बिलखते मिली। तभी उक्त मार्ग से गुजर रहे ग्रामीण बहादुर सहनी की नजर रोते-बिलखते उक्त बच्ची पर पड़ी। उसने बच्ची को उठाकर अपने घर लाए और चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर इसकी जानकारी उन्होंने दी। पांच वर्षीय बच्ची अपना सीमा कुमारी पिता का नाम सुनील पाठक बता रही है। वहीं गांव व थाना तथा जिला का नाम नहीं बता पा रही है। जानकारी मिलते ही शनिवार को चाइल्ड लाइन केवटी से दो सदस्यीय टीम बहादुर सहनी के घर पर पहुंची और बच्ची को वहां से केवटी थाना लाया । इस टीम में टीम सदस्य भावना देवी व ललन कुमार पासवान शामिल थे। भावना देवी के आवेदन पर उक्त में सनहा दर्ज किया गया है। इसके बाद टीम बच्ची को सीडब्लूसी में उपास्थापन के लिए दरभंगा ले गई है।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.