
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा निकाला गया। यह संदेश यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय मिश्रटोला से भठियारीसराय, नाका पांच , मिर्जापुर चौक, दरभंगा टावर होते हुए हसन चौक से नाका तीन पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के महान दर्शनिक थे, जो जिन्होने पूरी दुनिया को हिंदुत्व और आध्यात्म का परचम लहराया। उनका मानना था कि युवा किसी भी देश की वो शक्ति है। जो देश को विकसित व दुनिया की ताकत बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर भारत में बारह जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है साथ ही स्वामी विवेकानंद को 1893 में शिकागे में हुई विश्व धर्म सम्मेलन में भारत को विश्वपटल पर एक नई पहचान दिलाई। इस संदेश यात्रा का नेतृत्व जिला संयोजक सूरज मिश्रा कर रहे थे। यह संदेश यात्रा में बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिंटू भंडारी, सुमित सिंह, धीरज कुमार, मणिकांत ठाकुर, सुमित झा, जया सिंह, नगर सह मंत्री रामनारायण ,आशुतोष गौरव, आदित्य झा, चंदन मिश्रा, विवेक जायसवाल , राकेश कुमार , चेतन्य कुमार , आशीष कुमार, छात्रा कार्यकर्ता पूजा कुमारी, आयुसी सिंह, सीखा मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं,एलएलएसएम कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. माधव बाबू , विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार, इस कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित कुमार झा ने किया सभी अतिथि ने एक साथ स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए। वहीं, प्रो. माधव बाबू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे उठो, जागो,और तब तक मत रुको मत जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक युवा युग – पुरूष स्वामी विवेकानंद का जन्म बारह जनवरी 1893 को कलकत्ता वर्तमान में कोलकता में हुआ इनके जन्मदिन को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वहीं, डॉ. सुग्रीव कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मे युवा दिवस का प्रारंभ वर्ष 1985 से हुआ जब सरकार ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर आर्यट 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते की घोषणा की। स्वामी जी ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व कर उसे सार्वभोमिक पहचान दिलाई । गुरुदेव रविन्द्र नाथ ठाकुर ने उनके बारे में पहचान दिलाई। गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर ने उनके बारे में कहा था यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानंद को पढिए। इस संगोष्ठी का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज कुमार चौधरी , आर्दश कुमार, चेतन्य कुमार, शिखा मिश्रा, विश्वविद्यालय महासचिव उत्शव कुमार पराशर , प्रकाश कुमार, कार्यलय मंत्री अमरजीत कुमार, अनूप आनंद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं, कुंवर सिंह कॉलेज में आशुतोष कुमार के नेतृत्व में स्वामी जी चित्र पे माल्यार्पण किया गया व पुष्पंजली किया गया जिसमें सूरज चौधरी , राकेश कुमार, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।वहीं, सीएम विधि महाविद्यालय में नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वामी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने स्वामी जी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि किए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य रेखा माथुर व अन्य शिक्षकगण भी भाग लिए। इस कार्यक्रम में शिवेंद्र नाथ, राकेश स्वर्णकार, नवनीत रंजन, अंजली कुमारी,अमित कुमार, संजय कुमार व सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे। वहीं, विधापति छात्रावास में छात्रावास प्रमुख कमलेश मंडल के नेतृत्व में स्वामी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिओम झा कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहा है। वहीं नितेश यादव,राहुल शर्मा, गौतमकुमार,अंजली कुमारी , सचिन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.