फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले के गांव मोहबताबाद में बुधवार देर रात गोली मारकर तीन लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। इससे आसपास के गांवों में (Three people including mother and daughter shot dead in Faridabad city of Haryana) भी हडक़ंप का माहौल है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता बंदोबस्त किए गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गगन नाम का युवक अपनी मां सुमन और बहन आयसा के साथ रहता है। रात गगन का दोस्त राजन उससे मिलने आया था। खाना खाकर सुमन और आयसा मकान में नीचे सोई थीं। वहीं राजन और गगन ऊपर कमरे में थे। रात में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर पहले आयसा और सुमन की चाकुओं से गोदकर हत्या की।
इसके बाद ऊपर कमरे में जाकर राजन और गगन को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फऱार हो गये। इसमें राजन, सुमन और आयसा की मौत हो गई । गगन घायल है। उसका इलाज चल रहा है। अभी हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। मृतकों के शव पोस्टमोर्टम के लिए भिजवाए गए हैं।