back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 28, 2025

जरूरतमंदों को जिंदगी बंटोकर दे रहीं स्मिता वर्षा

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। कामेश्वरी प्रिया पूअर होम में  स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर  रक्तदान सामाजिक कार्यकर्ता  स्मिता वर्षा झा के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान करने वाले में मुख्य रुप से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला दरभंगा के सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने अपना पांचवां रक्त दन करने के बाद बताया कि रक्त देने से शरीर में स्फूर्ति आती है। साथ ही जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति भी हो जाती है। रक्त से जीवन दान भी मिलता हैं। वहीं, रक्तदान करने वाले में आचार्य ललित सिंह, अमरनाथ प्रसाद, डॉ. दिनेश झा.राजू कुमार, विकास पोद्दार, रुपेश कुमार, धीरज कुमार झा ,इंद्रमोहन झा, राहुल कुमार, प्रभाकर कुमार चौधरी,आलोक आशीष ,रवि राज, आशुतोष झा, आमोद चौधरी, राम लाल महतों ,मोहन मुरारी,जवाहर पूर्वे , गौरव कुमार, हेमंत माझी आदि प्रमुख रुप से एवं दर्जनों कि संख्या में रक्तदान किए।

- Advertisement -

जरूरतमंदों को जिंदगी बंटोकर दे रहीं स्मिता वर्षा

- Advertisement -

स्मिता वर्षा झा ने इससे पहले सीतामढ़ी,अहिल्यास्थान, एमआरएम कॉलेज,बहुद्देशीय भवन दरगंगा समेत दर्जनों  जगहों पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान के लिए सभी को जागरुक करती आ रही हैं। वहीं, रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें रक्त उपलब्ध ग्रुप के माध्यम व सोशल मीडिया के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराती हैं ताकि अति गंभीर रुप से मरीजों कि जान बचाया जा सके। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर में सुंदरलाल चौधरी भाग लेते हुए का जिसे हम कभी देखे भी नहीं उसे कुछ करने का मौका मिलता है इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है और इन्होंने विवाह से रक्तदान करने के लिए आग्रह कीए ।रक्तदान कैंप में मुख्य रुप से  समाजिक  कार्यकर्ता राकेश किरण झा, विशाल महासेठ, रचना झा, दीपक कुमार ,जयंत पंजियार, राहुल महासेठ, जितेंद्र मिश्रा, गणेश महथा , राकेश प्रसाद ,आचार्य ललित सिंह, आदित्य कर्ण , जवाहर पूर्वे, दिलीप मंडल व दर्जनों कार्यकर्ता  शिविर को सफल.बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

भागलपुर न्यूज़: नई दुर्गा स्थान में गूंजी निष्काम भक्ति की गाथा, भावविभोर हुए श्रद्धालु

भागलपुर न्यूज़: जीवन की आपाधापी में सुकून की तलाश, और फिर भक्ति की धारा...

Bihar Foundation Centers: बिहार में 101 बुनियाद केंद्र, लाचारों का बन रहे संबल, जानें क्या है खास

जिंदगी की ढलान पर अक्सर इंसान अकेला पड़ जाता है, जब उम्मीदें धुंधलाने लगती...

अयोध्या का सबसे बड़ा संकट: जब कैकेयी ने मांगा राम वनवास और भरत के लिए राजगद्दी

Ram Vanvas: कभी-कभी एक चिंगारी पूरे महल को जला देती है, और अपनों के...

राजमहल की वो fateful रात: कैकेयी के दो वरदान और Rama’s exile का दर्द

Rama's exile: कभी-कभी एक छोटी सी फुसफुसाहट, युगों का इतिहास बदल देती है। नियति...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें