
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ा गई है। जूनियर डॉक्टरों व छात्रों की हड़ताल से मरीजों का जीना दूभर हो चला है। इसी मानवता को संजोनें शनिवार को अस्पताल पहुंचा मिथिला स्टूडेंट यूनियन के समर्थकों का जत्त्था। डीएमसीएच इकाई के नेतृत्वकर्ता राजा झा के नेतृत्व में समर्थकों ने अस्पताल में मेडिकल छात्रों की ओर से चल रहे हड़ताल का जायजा लिया।इसमें जो बातें सामने आई उसके निदान के लिए सभी एकजुट हो गए। श्री झा ने बताया कि हड़ताल के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने वहां के मेडिकल छात्रों से मिलकर वार्ता की लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद चार प्रतिनिधिमंडल व्यवस्था को सुधारने व छात्र हित को देखते हुए तत्काल डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मिलने पहुंचा। उन्हें ज्ञापन सौंपकर निदान की मांग मानवता के हक में जल्द करने पर जोर दिया। ज्ञापन में सारी असुविधाओं का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें आज की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। मौके पर उपस्थित डीएमसीएच संघटन मंत्री अभिषेक कुमार झा ने कहा कि अगर चौबीस घंटे के अंदर जिला प्रशासन मरीजों के बारे में नहीं सोचता है और न ही पीजी डॉक्टरों का आंदोलन को खत्म करता है तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन मरीजों के साथ सड़कों पर उतरेगी जिसके जिम्मेदार सिर्फ जिला प्रशाशन होगा। मौके पर ऋषि कुमार, रोहित कुमार,अंकित झा,सागर सिंह, लोकेश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता व एमएसयू पदाधिकारी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.