सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के लौकहा कजहा कंचनपुर गांव निवासी आनंद मेहता 9 अप्रैल को मजदूरी करने के लिए गांव से इराक गए थे। इस बीच 14 अक्टूबर को इराक से किसी ने परिजन को फोन कर बताया कि आनंद की मौत हो गई है।
खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन लगातार इराकी कंपनी सहित अन्य लोगों से फोन कर आनंद के डेड बॉडी की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुधि नहीं ले रहा है।
थक हार कर मृतक की पत्नी बबिता देवी ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बबिता ने बताया कि जब उनके पति की इराक में तबियत खराब हुई तो फोन आया था कि 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा।
तभी आनंद वापस घर लौट सकता है। किसी तरह रुपया का इंतजाम की लेकिन जब इराकी कंपनी के अधिकारी से बात की गई तो वापस भेजने से इनकार कर दिया और दो दिनों के बाद फिर फोन आया कि आनंद की मौत हो गई। आनंद इराक में हुंडई इंजीनियरिंग कंपनी में मेटेरियल फेब्रिकेटर के पद पर अप्रैल से इराक में काम कर रहा था।