पटना। बिहार सरकार ने दो न्यायाधीशों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है । जिन दो न्यायाधीशों का तबादला किया गया है।
इनमें शिवहर के सब-जज सह एसीजेएम प्रमोद कुमार पांडेय और बिक्रमगंज (रोहतास) के सब जज ललनजी शामिल हैं।
बिहार सरकार ने शिवहर के सब-जज सह एसीजेएम प्रमोद कुमार पांडेय को रोहतास के डालमियानगर स्थित श्रम न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी और बिक्रमगंज (रोहतास) के सब जज ललनजी को मुजफ्फरपुर स्थित श्रम न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी बनाया है।