बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस ने गत 26 अक्टूबर की रात भारी मात्रा में जब्त की गयी ट्रक से विदेशी शराब के मामले में दो गिरफ्तार आरोपी कटवासा गांव के शंकर पासवान व अमैठी पंचायत के रामनगर गांव के ललन चौपाल को पूछताछ कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने देशज टाइम्स को बताया कि जब्त की गई ट्रक से 487 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब रोयलसन गोल्ड यानी कुल 4,745.16 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
इसके अलावे एक ट्रक,एक पिकअप व एक हीरो कंपनी के स्पेलण्डर प्रो बाइक भी जब्त की गई। मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शंकर पासवान व ललन चौपाल से कड़ी पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया। जबकि शंकर व ललन सहित 14 लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस बाकी लोगों को गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।