back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

जाले में शिक्षक ने लड़ाया पत्नी को पंचायत चुनाव तो क्या मचा है बवेला, पढ़िए मुरैठा में बिजली चोरी के साथ कहां धराया नेपाली शराब, पूरी खबर देशज टाइम्स पर

spot_img
spot_img
spot_img
जाले। पंचायत चुनाव में प्रखंड के दोघड़ा स्थित राजकीय वुनियादी विद्यालय के सहायक शिक्षक मो. मुमताज ने अपनी पत्नी रूबी मोहम्मद हासिम को मुखिया प्रत्याक्षी का नामांकन कराकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
वही पंचायत के मतदाताओं को प्रलोभन और धमकी दे रहे है,जिससे जिससे समाज का वातावरण खराब हो रहा है,साथ ही चुनाव आचार संघीता का उलंघन हो रहा है।
इस आशय का आवेदन पंचायत के पूर्व मुखिया मो. नूर आलम ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जाले को देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस आलोक में पूछे जाने पर बीडीओ दीनबंधु दिवाकर और बीईओ  पीताम्बर प्रसाद ने देशज टाइम्स को बताया कि आरोप की जांच कराकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उक्क्त शिक्षक व उम्मीदवार पर कार्रवाई की जाएगी।
मुरैठा बिजली चोरी में एफआईआर
जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते मुरैठा गांव स्थित उदित राय के पुत्र बैद्यनाथ राय उर्फ बैजू राय रंगेहाथ पकड़ा गया है।
विद्युत कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह ने, अधीक्षण अभियंता विद्युत के निर्देश पर मुरैठा गांव स्थित बैजू राय के आवासीय परिसर में छापेमारी की। इसमें एलटी तार में ऊर्जा मीटर से पहले टोका फंसाकर बिद्युत बाइपास कर चोरी कर बिजली के उपयोग का मामला सामने आया।
इस मामले में कनीय बिद्युत अभियंता शशिशेखर सिंह ने बैद्यनाथ साह उर्फ बैजू साह पर जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
 नेपाली सौफी शराब के साथ गिरफ्तार
जाले थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय ने गुप्त सूचना पर रेवढा गांव में छापेमारी कर नेपाली सौफी शराब के साथ कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शराब कारोबारी उमेश राय के पुत्र अमित कुमार राय की निशानदेही पर इसके घर के पीछे जंगल झाड़ी में छुपाकर रखे दो कार्टन 60 बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद किया गया। अवैध शराब कारोबारी अमित कुमार राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -