बिहार के सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास छिनतई के दौरान अपराधियों ने व्यक्ति को गोली मार दी है। घायल राज केशरी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला रंजन ठाकुर है।
रंजन ने बताया-
अपने दोस्त को सहरसा रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। लौटते वक्त लुटेरों ने हथियार दिखाकर मोबाइल छीन लिया। मेरी जेब में सिर्फ 150 रुपए मिले तो बोहनी खराब करने की बात कहते हुए गोली मार दी।
रंजन को स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। अस्पताल में भर्ती घायल रंजन ठाकुर दरभंगा जिला का रहने वाला है। बलवाहाट में एनएच-107 के निर्माण कार्य मे कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि बलुआ हाट से अपने दोस्त को ट्रेन पकड़ाने सहरसा रेलवे स्टेशन गया था। वहीं से लौटने के दौरान सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी से आगे पोखर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर रंजन की गाड़ी को रोका। हथियार दिखा उसका मोबाइल, 150 रुपए लूट लिए। फिर अपराधियों ने अपराधियों ने रंजन को बोहनी खराब कर देने की बात कह गोली मार दी। और वहां से भाग गए।