कुशेश्वरस्थान में जेडीयू उम्मीदवार ने मारी बाजी
बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत कुशेश्वरस्थान में संपन्न उपचुनाव में सत्ताधारी दल जदयू ने राजद को 12 हजार 698 मतों के अंतर से परास्त कर दिया। जदयू के अमन भूषण हजारी को 59 हजार 882 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजद के गणेश भारती को 47 हजार 184 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
इस तरह सीएम नीतीश की पार्टी यहां अपनी सीट बचाने में सफल रही। जदयू ने राजद के गणेश भारती को सीधे मुकाबले में हराया। यहां कांग्रेस और लोजपा रामविलास का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। इसका प्रभाव चुनाव परिणाम में देखने को मिला। शुरुआती राउंड को छोड़ दें तो जदयू ने लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी।
जानिए आरजेडी-कांग्रेस का क्या रहा हाल
कुशेश्वरस्थान में जेडीयू ने मारी बाजी, आरजेडी कैंडिडेट को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया
कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीत गए हैं। जेडीयू उम्मीदवार को 59882 वोट मिले हैं। आरजेडी के गणेश भारती को मिले 47184 मत।
कुशेश्वरस्थान सीट पर पहले राउंड में आरजेडी आगे
दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर काउंटिंग का दौर जारी है। यहां पोस्टल बैलेट की काउटिंग पूरी हो गई। पहले राउंड में आरजेडी आगे है। कुशेश्वरस्थान का पहला रुझान आया, जिसमें आरजेडी ने जेडीयू से बढ़त बना ली है। पहले राउंड में जेडीयू को 2112 वोट, आरजेडी को 397 मत ज्यादा मिले हैं।
दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कुशेश्वरस्थान में आरजेडी को बढ़त
कुशेश्वरस्थान सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग में आरजेडी की बढ़त मिली है। आरजेडी को 4926 वोट मिले हैं, जेडीयू से 510 वोटों से आगे हैं।पहले राउंड में जेडीयू को 2112 वोट मिले थे। हालांकि, ये सिर्फ रुझान है, काउंटिंग जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी तस्वीर बदल सकती है।
कुशेश्वरस्थान सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी की बढ़त बरकरार है। यहां आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती, जेडीयू के अमन भूषण हजारी से 670 वोटों से आगे चल रहे हैं।
दरभंगा के कुशेश्वस्थान सीट पर 14वें दौर की काउंटिंग में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 7435 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। आरजेडी को 29472 वोट, जेडीयू को 36907 मत मिले हैं। कांग्रेस को 3389 वोट, एलजेपी रामविलास 4000 वोट आए हैं। 81 हजार 560 मतों की गिनती हुई पूरी।
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर पांचवें दौर की गिनती में जेडीयू ने बढ़त बना ली है। जेडीयू कैंडिडेट अमन भूषण हजारी 426 मत से आगे हो गए हैं। आरजेडी को 11804 वोट, जेडीयू को 12230 वोट आए हैं। कांग्रेस कैंडिडेट को 879 मत, एलजेपी रामविलास उम्मीदवार को 1503 मत मिले हैं।
7वें राउंड के बाद कुशेश्वरस्थान में जेडीयू की बढ़त बरकरार
दरभंगा के कुशेश्वस्थान सीट पर सातवें दौर की काउंटिंग में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 3320 मतों से आगे। आरजेडी को 15094 वोट, जेडीयू को 18414 मत मिले हैं। कांग्रेस को 1378 वोट, एलजेपी रामविलास 1830 वोट आए हैं।
8वें राउंड के बाद कुशेश्वरस्थान में जेडीयू की बढ़त बरकरार
दरभंगा के कुशेश्वस्थान सीट पर 8वें दौर की काउंटिंग में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 5367 मतों से आगे।आरजेडी को 16340 वोट, जेडीयू को 21707 मत मिले हैं। कांग्रेस को 1830 वोट, एलजेपी रामविलास 2232 वोट आए हैं। 46 हजार 742 मतों की गिनती हुई पूरी।
10वें राउंड के बाद कुशेश्वरस्थान में जेडीयू को 9 हजार वोटों से ज्यादा की बढ़त
दरभंगा के कुशेश्वस्थान सीट पर 10वें दौर की काउंटिंग में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9010 मतों से आगे हैं। आरजेडी को 19270 वोट, जेडीयू को 28280 मत मिले हैं। कांग्रेस को 2338 वोट, एलजेपी रामविलास 2846 वोट आए हैं। 58 हजार 546 मतों की गिनती हुई पूरी।
19वें राउंड के बाद कुशेश्वरस्थान में जेडीयू को 11 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर 19वें दौर की गिनती में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 11 हजार 447 मतों से आगे, आरजेडी को 39969 वोट, जेडीयू को मिले 51416 मत, कांग्रेस कैंडिडेट को 4605, एलजेपी को 5214 मत मिले। 1 लाख 12 हजार 147 मतों की गिनती हुई पूरी।
17वें राउंड के बाद कुशेश्वरस्थान में जेडीयू को 9885 वोटों की बढ़त
दरभंगा के कुशेश्वस्थान सीट पर 17वें दौर की काउंटिंग में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9885 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। आरजेडी को 35923 वोट, जेडीयू को 45808 मत मिले हैं। कांग्रेस को 3954 वोट, एलजेपी रामविलास 4646 वोट आए हैं। 1 लाख 26 मतों की गिनती हुई पूरी।
12वें राउंड के बाद कुशेश्वरस्थान में जेडीयू को 8 हजार वोटों से ज्यादा की बढ़त
दरभंगा के कुशेश्वस्थान सीट पर 12वें दौर की काउंटिंग में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 8074 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। आरजेडी को 24612 वोट, जेडीयू को 32686 मत मिले हैं। कांग्रेस को 2929 वोट, एलजेपी रामविलास 3300 वोट आए हैं। 70 हजार 271 मतों की गिनती हुई पूरी।