जाले प्रखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। खबर पंचायत चुनाव से जुड़ा है। यहां के लोगों ने समस्याओं के निदान नहीं होने और इलाके की उपेक्षा से मर्माहत होकर वोट बहिष्कार का फैसला किया है। मामला, बघोल गांव से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के देवरा बंधौली पंचायत के वार्ड 15 और 16 बघौल गांव के निवासियों ने पंचायत चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का फैशला किया है। शुक्रवार को जोगियारा कमतौल मुख्य सड़क पर बैनर लगाकर सड़क जाम कर दिया।
बघौल गांव के वार्ड 15 एवं 16 के नागरिकों का कहना है कि इनके वार्ड में पंचायत की ओर से कोई विकास योजना नही किया गया है। गली में सड़क और नाला कार्य नहीं होने से यहां के ग्रामीणों के घर में आज भी पानी की निकासी नहीं होने के कारण इस वार्ड के अधिकांश घरों में पानी लगा है। स्कूल में पानी लगे रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित है। वही सड़क और घर में पानी घुसने रहने से पानी के सड़ने से प्रदूषण फैलने लगी है।
इस आशय की सूचना प्रखंड कार्यालय को ग्रामीणों ने आवेदन देकर किया है।लेकिन अवतक पानी निकासी का कोई व्यवस्था निहि किस गया है। सरकार का ध्यानाकर्षण के लिए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर बैनर पोस्टर लगाकर पंचायत चुनाव बहिष्कार करने का किया फैसला किया है। इनका कहना है कि पानी निकासी नहीं तो वोट नहीं।
--Advertisement--