

जाले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां के लोगों के दिन अब बहुरने वाले हैं। कारण, विशनपुर-अतरबेल-जाले-घोघराहाचट्टी सड़क10 मीटर (SH-97 will be 10 meters wide) चौड़ा होने जा रहा है।
यह जानकारी देशज टाइम्स को देते हुए स्थानीय विधायक सह श्रम संसाधन व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार ने बताया, पथ निर्माण विभाग की ओर से जल्द ही बिशनपुर अतरबेल जाले घोघराहा पक्की सड़क जिसकी लंबाई 50 मीटर
है,यह सड़क एसएच 97 के नाम से जानी जाती है, जल्द ही इस सड़क का निर्माण प्रारंभ होगा। यह सड़क 10 मीटर चौड़ी किया जाएगा इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग ने सहमति दे दी है।
है,यह सड़क एसएच 97 के नाम से जानी जाती है, जल्द ही इस सड़क का निर्माण प्रारंभ होगा। यह सड़क 10 मीटर चौड़ी किया जाएगा इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग ने सहमति दे दी है।जानकारी के अनुसार, जाले विधायक जीवेश कुमार की ओर से विधायक कार्यकाल से लेकर अभी मंत्री बनने तक लगातार इस पथ के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया जाता रहा है।

इस सड़क पर वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अक्सर इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है।
पथ निर्माण विभाग ने संज्ञान लेते हुए इस सड़क की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है।लगभग 200 करोड़ रुपए की राशि से इस सड़क का निर्माण संबंधी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।









You must be logged in to post a comment.