बिहार के सीतामढ़ी जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां बैरगनिया थाना क्षेत्र लालबकेया नदी के ऑफिस घाट पर मंगलवार को घाट की सफाई करने के (Three youth drowned while cleaning the ghat in Sitamarhi) दौरान एक साथ तीन युवक नदी में डूब गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया लेकिन एक युवक की मौत हो गयी। मृतक बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी जीतेंद्र कुमार का 19 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार है।
इधर, छठ पर्व को लेकर जिले में छठ घाटों की सफाई का कार्य अंतिम चरण में है। मंगलवार को भी नगर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई में मजदूर लगे रहे।
कुछ घाटों की सफाई कार्य अन्तिम चरण में पहुंच गया हैं। शिवहर से मिली जानकारी के अनुसार, नगर के पनपुई पोखर स्थित छठ घाट की सफाई में रविवार से ही दिन भर मजदूर लगे हैं। पहले पोखर स्थित जलकुंभी को निकाला गया। इसके बाद घाट के चारों तरफ के किनारे की सफाई करायी जा रही हैं।
वहीं, नगर के अन्य छठ घाट की सफाई कार्य भी चल रहा हैं। जिले विभिन्न प्रखंडों में भी घठ घाटों की सफाई कार्य अन्तिम चरण में हैं। तरियानी, पुरनहिया एवं डुमरी कटसरी प्रखंडों में भी छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण में हैं। घाटों की सफाई कर उसे संवारा जा रहा है।
बताया जाता है, ऑफिस घाट पर छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ सफाई की जा रही थी। तीनों युवक भी घाटों की साफ सफाई में जुटे हुए थे तभी अचानक नदी के गहरे पानी में तीनों डूब गये। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गयी।
जिसके बाद ग्रामीण तीनों को बचाने के लिए नदी में कूद गये। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया लेकिन तीसरे को बचाने में उन्हें सफलता नहीं मिली और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
- Advertisement -





