back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 28, 2025

पत्नी की बेवफाई में सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार कुशेष शाही की हुई हत्या

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सड़क निर्माण कंपनी के मालिक कुशेष प्रसाद शाही की हत्या पत्नी की बेवफाई में हुई। मामले में पुलिस ने नौ अपराधियों में से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी पेशेवर थे और उनका कनेक्शन मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी से है। सभी अपराधी मुजफ्फरपुर के कांटी थाना व सीतामढी के रून्नी सैदपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर गत 22 दिसंबर को रानीपुर चौक के पास कुशेष प्रसाद शाही की हत्या कर दी गई थी। सोमवार को एसएसपी बाबूराम ने पत्रकारों को बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के बृजलाल साइन के रहने वाले अशोक ठाकुर के पुत्र शुभम राज उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। साथ ही पुलिस को घटना की विस्तृत जानकारी दी है। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि कुशेष प्रसाद शाही की दूसरी पत्नी को लेकर सीतामढ़ी के नीरज मुखिया से लगातार विवाद चला आ रहा था। पूर्व में नीरज मुखिया ठेकेदार की दूसरी पत्नी को लेकर भाग गया था, जिसको लेकर मुकदमा भी किया गया था, लेकिन बाद में वह फिर कुशेष के घर लौट आई थी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में नौ लोग संलिप्त हैं। इसमें से शुभम उर्फ गोलू की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व कुशेष को मारने के लिए मुजफ्फरपुर के गोविंद शाही को नीरज मुखिया ने दस लाख की सुपारी दी थी जिसमें पांच लाख अग्रीम दिया गया था। शेष रुपया हत्या होने के बाद देने की बात कही थी। इसी को लेकर वह लगातार गोविंद शाही पर दबाव बना रहा था। इस काम के लिए शुभम के चाचा रूपेश ठाकुर से गोविंद शाही सहायता लेना चाहता था। अपराधी ने बताया कि छह लोग एक इंडिका कार पर सवार थे। इन लोगों ने ही कुशेष प्रसाद शाही की गाड़ी को रूकवा कर हत्या की है। वहीं, तीन लोग कुशेष की रेकी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुभम उर्फ गोलू पर कांटी थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती समेत कई मामलों को लेकर कांड दर्ज है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।पत्नी की बेवफाई में सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार कुशेष शाही की हुई हत्या

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

अहान शेट्टी को जन्मदिन पर पापा सुनील शेट्टी का भावुक संदेश: कहा- ‘अब तुम्हारा समय है’

Ahan Shetty News: अहान शेट्टी को जन्मदिन पर पापा सुनील शेट्टी का भावुक संदेश: कहा-...

मूलांक 8 का जीवन: संघर्ष और सफलता की अनूठी यात्रा | Numerology in Hindi

Numerology in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में अंकों का विशेष महत्व है, और मूलांक 8...

HTET 2026: हरियाणा में शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, नोटिफिकेशन जारी

HTET 2026: हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक...

अहान शेट्टी: पिता सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर 2’ में बेटे की एंट्री पर जताई खुशी, कहा – ‘अब तुम्हारा समय है!’

Ahan Shetty News: बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना चुके सुनील शेट्टी के बेटे...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें