जाले में पंचायत चुनाव के बाद मतगणना का परिणाम काफी दिलचस्प अंदाज में चल रहा है। यहां एक वार्ड मेंबर चुनाव में लॉटरी से विजेता का नाम तय किया गया।
जानकारी के अनुसार, मामला सहसपुर पंचायत के वार्ड 2 का है। यहां वार्ड सदस्यों के मतपत्र बराबर-बराबर आ जाने पर लॉटरी से वार्ड सदस्य का चुनाव किया गया।
फिर रेणु कुमारी बनीं विजेता, रूबी को मिली मायूसी
मतगणना में सहसपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो की प्रत्याशी रेणु कुमारी और रूबी देवी दोनों प्रत्याशियों के मतपत्र बराबर बराबर था। दोनों को सौ-सौ मत मिले थे।
जिद कर मतगणना केंद्र से फरार हो गई
बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने दोनों पक्षों को बुलाकर चुनाव आयोग की ओर से निर्देशित लॉटरी से वार्ड सदस्य निर्धारित होने का निर्देश दिया। लेकिन एक पक्ष रेणु देवी ने दोनों प्रत्याशियों के बराबर वोट के सवाल पर आधा अढाई वर्ष कार्यकाल करने की जिद कर मतगणना केंद्र से फरार हो गई।
बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने देशज टाइम्स को बताया कि ऐसा निर्वाचन आयोग का कोई निर्देश नहीं है। इसलिए लॉटरी से वार्ड सदस्य का चयन कराना अनिवार्य है।
पुलिस प्रशासन की ओर से उक्त वार्ड सदस्य को घर से प्रखंड कार्यालय लाया गया,जहां लॉटरी कराई गई। इसमें आधा कार्य दिवस तक वार्ड सदस्य बनने को प्रस्ताव देने वाली रेणु देवी ही लॉटरी में पूर्ण कार्यकाल पांच वर्षों के लिए वार्ड सदस्य निर्वाचित हुईं।
--Advertisement--